अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में सोमेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कैंटर से 300 टिन अवैध लीसा बरामद किया है। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस को 300 टिन अवैध लीसा बरामद किया है जिसकी कीमत 9,00,000 रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैंकिग के दौरान मनान के पास बामनीगाड़ रोड से आ रहे वाहन संख्या यूके04सीबी 3846 कैंटर को रोककर चैक किया गया तो चालक पूरन सिंह पुत्र भ्यूराज सिंह, निवासी गजार कस्यालेख, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 300 टिन अवैध लीसा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने चालक पूरन सिंह को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में धारा 26/42 वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि चालक पूरन सिंह उक्त अवैध लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा करके अधिक लाभ कमाने के लिए बेचने हेतु हल्द्वानी ले जा रहा था जो चैंकिग के दौरान गिरफ्त में आया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, कां. गोपाल गिरी, श्रवण सैनी, विरेन्द्र चन्द्र, सूरज सिंह मौजूद रहे।