अल्मोड़ा। प्रदेश के कॉलेजों में आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। इसके लिए प्रदेशभर के कॉलेजों में चुनाव माहौल देखने को मिल रहा है। चुनाव के लिए प्रबंधन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में डीबीएस कॉलेज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 17 से 19 दिसंबर के बीच नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा, जिसके बाद 19 दिसंबर की सुबह छात्र नामांकन भरेंगे। 21 दिसंबर तक सभी का परिचय पत्र जारी कर दिया जाएगा और 24 दिसंबर को मतदान होगा। जिसके बाद शाम को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। डीबीएस कॉलेज में डॉक्टर दिलीप शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि एनएसयूआई पूरे दमखम के साथ छात्र संघ चुनाव लड़ने वाली है और विशेष फोकस डीएवी पीजी कॉलेज पर रहेगा, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि छात्र कार्यकर्ताओं के साथ रैली और संवाद का लगातार आयोजन हो रहा है।