अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में भारतीय शिक्षा समिति कुमाऊँ सम्भाग के प्रधानाचार्यों की बैठक पश्चमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू के सानिध्य में आयोजित की गई। इसी क्रम में बीते 4 नवंबर को उद्घाटन सत्र में श्री साहू के साथ भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानन्द चौबे, प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल, सम्भाग निरीक्षक कुमाऊँ सुरेशानन्द जोशी व विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक की शुरुवात की। बैठक के द्वितीय दिवस 5 नवंबर को प्रथम सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल द्वारा प्रान्तीय व क्षेत्रीय अधिकारियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए विद्या भारती के लक्ष्यों को उजागर करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा व अपने विद्यालयों में किस प्रकार संस्कारक्षम वातावरण तैयार कर सकते है इस विषय पर प्रधानाचार्यों से चर्चा की। बैठक के द्वितीय दिवस में कुमाऊँ सम्भाग के सभी जनपदों के विदा भारती द्वारा संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।