अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने पांच हजार के ईनामी गैंगस्टर एक्ट के वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा थाना भतरौजखान में पंजीकृत एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार के ईनामी आरोपी पवन कश्यप को ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, हेड कांस्टेबल पारस पाल, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।