अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस उपाधीक्षक टीआर वर्मा ने आज भिकियासैंण चौकी में वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार मण्डल व सीएलजी सदस्यों के बैठक कर समस्याएं सुनी और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक वर्मा द्वारा साईबर अपराध, महिलाओं से सम्बन्धित अपराध व समाज में नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से आमजन घर बैठे पुलिस संबंधी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कस्बा भिकियासैंण में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापार मण्डल से सहयोग मांगा गया। कहा गया कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवत्ति चिंतनीय है नशा आज की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान चौकी प्रभारी मदन मोहन जोशी, महिपाल सिंह, मोनू अग्रवाल, दीपक बिष्ट, दरबान सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे।