रानीखेत। घर से लापता हुई युवती को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है। युवती की सकुशल बरामदगी पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार जताया है। बता दें कि पिछले दिनों राजस्व क्षेत्र मावड़ा, तहसील रानीखेत में एक युवती की गुमशुदगी के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को बाद में पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने रानीखेत कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट को विवेचना अधिकारी नियुक्त करते हुए सीओ रानीखेत व विवेचक को युवती की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए थे। सीओ रानीखेत टी. आर वर्मा के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलॉस सेल की मदद से गुमशुदा युवती को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया। टीम में कांस्टेबल अमित मलिक, आनंद मेहरा मौजूद रहे।