अल्मोड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर आज पुलिस लाइन और थाना-चैकियों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार राय के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उधर जिलेभर में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बापू को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।