अल्मोड़ा। विधानसभा के चौखुटिया ब्लॉक स्थित राजकीय महाविद्यालय मासी में विभिन्न ग्राम सभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ के बीच आईटीडीईएस संस्था ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख किरन व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मासी द्वारा दीप जलाकर एवं हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों पर अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधान मासी दीपा मासीवाल, हीरा सिंह बिष्ट, महेश लाल वर्मा, सुभाष बिष्ट, शंकर सिंह रावत, धीरेंद्र रावत, कृष्णा राठौर, हरीश उपाध्याय, विपिन शर्मा, नंदकिशोर आर्य, गिरीश आर्य, गजेंद्र बिष्ट, गोपाल मासीवाल, संतोष मासीवाल, हरीश भंडारी आदि मौजूद रहे।