सोमेश्वर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस दौरान होटल-ढ़ाबों में छापेमारी करते हुए शराब कारोबारियों को चिन्हित कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस अभियान के शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में विगत दिवस सोमेश्वर पुलिस ने सांयकालीन होटल और ढाबों में चैकिंग के दौरान कस्बा बसौली में एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित व्यक्ति लोगों को शराब बेचने के साथ ही परोस भी रहा था। थाना सोमेश्वर में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।