अल्मोड़ा। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित उपवा दीपावली मेले में अल्मोड़ा की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अल्मोड़ा पुलिस लाईन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों व महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय व उनकी पत्नी उपवा जिलाध्यक्ष रितु राय ने पुलिस टीम और स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपवा अध्यक्षा एवं एसएसपी द्वारा भी कुमाउंनी गाने गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिवार के साथ झोड़ा-चाचरी में शामिल होकर अपनी सादगी व जिंदादिली से सभी को प्रभावित कर दिया। वहीं इस मौके पर देहरादून दीपावली मेले में अल्मोड़ा उपवा टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपवा अल्मोड़ा की टीम मैनेजर उ.नि. स.पु. दामोदर कापड़ी सहित मेला टीम को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि जनपद में उपवा के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हेमा ऐठानी सहायक अधिकारी उपवा नोडल को दीपावली उपवा मेले में ‘समग्र भागीदार पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था व पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी को ऐपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने पर उत्साहवर्धन के लिए ‘अभिनव विचार पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। जिसकी एसएसपी अल्मोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा सराहना की एवं भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के आवासीय परिसर में आयोजित स्वच्छ व आकर्षक घर प्रतियोगिता में हेमा कोहली तथा तनुजा जोशी को प्रथम स्थान, शोभा भण्डारी को द्वितीय स्थान, उमा देवी को तृतीय स्थान, मंजू पुनेठा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपहार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन उ.नि. दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र पाठक, राजेश यादव, अरुण कुमार, गणेश सिंह हरड़िया, पुष्पा भट्ट, आंकिक सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।