अल्मोड़ा। राजकीय पालीटैक्निक दन्या के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सिंचाई विभाग के अंतर्ग कोसी बैराज व जल संस्थान के अंतर्गत मटेला पंपिंग योजना में औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता कैलाश सिंह खाती व कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह ने छात्रों को पंपिंग योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं बैराज स्थित पम्पिंग योजना के बाद संस्था के छात्रों के इस दल को मटेला स्थित फिल्टर प्लांट में भी भ्रमण कराया गया। यहां भी अधिशासी अभियंता खाती व कनिष्ठ अभियंता नेगी ने फिल्टर प्लांट की महत्ता व संरचना पर महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से साझा की। वहीं टैस्टिंग लैब में होने वाले पेयजल संबंधित 16 परीक्षणों से भी छात्रों को अवगत कराया गया। इस दौरान संस्था के चन्द्रशेखर काण्डपाल, रवि मनराल, त्रिभुवन सिंह, ओमप्रकाश आर्या आदि मौजूद रहे।