अल्मोड़ा। नगर के धारानौला क्षेत्र में एक होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह 3 नवम्बर को अल्मोड़ा आया था और उसने 18 नवम्बर तक कमरा बुक कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 22 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र हरेन्द्र शर्मा बीते तीन नवंबर से अल्मोड़ा के धारानौला क्षेत्र स्थित एक होटल में रूका हुआ था। रविवार को देर तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल कर्मी वहां पहुंचा, लेकिन कमरे में दरवाजे पर लॉक नहीं लगा था। अंदर देखने पर युवक बेसूध हालत में पड़ा था। इसके बाद होटल स्वामी ने मामले की सूचना धारानौला चौकी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।