अल्मोड़ा। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत अल्मोड़ा पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इसी क्रम में लमगड़ा पुलिस ने तीन दिन के भीतर चरस तस्करी के दो बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी रंजना राजगुरू के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती 1 नवंबर, बुधवार को धौलकड़िया तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी तभी मुक्तेश्वर, नैनीताल निवासी दीवान सिंह के कब्जे से 1 किलो, 200 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष महंत के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका लड़का चरस के साथ दिल्ली में पकड़ा गया था, जिसकी जमानत आदि के लिए उसने लोगों से काफी पैसा उधार लिया था। लोगों से उधार लिये गये रुपयों को चुकाने के लिए उसने अपने गांव में भांग से चरस तैयार की थी, जिसे वह हल्द्वानी की तरफ बेचने ले जा रहा था। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ मंहत, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह मेहता मौजूद रहे।