अल्मोड़ा। पहाड़ों पर जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां भतरौंजखान में विगत दिवस शनिवार को गांव से बाजार की तरफ जा रहे एक ग्रामीण पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। सुअर के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल ग्रामीण को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रानीखेत के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार भतरौंजखान के पास च्यूनी निवासी बालकृष्ण पंत अपने घर से बाजार की तरफ निकले थे लेकिन गांव से महज 100 मीटर दूरी पर अचानक जंगली सुअर ने उनपर हमला बोल दिया। सुअर के हमले मंे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान शोर-शराबा होने पर सुअर वहां से भाग गया। फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।