अल्मोड़ा। अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। अल्मोड़ा में तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन आदि कर रहे हैं। इसी क्रम में आज आर्यन छात्र संगठन ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी वहीं दोषियों का पुतला भी फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिस तरह बर्बरता पूर्वक अंकिता की हत्या कर दी गई वह काफी दुखद घटना है। आर्यन छात्र संगठन ने अंकिता हत्याकांड मामले में शामिल सभी दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी देने, उत्तराखंड के सभी रिसॉर्ट्स में नियमित चेकिंग अभियान चलाने और मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग सरकार से की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा, उज्ज्वल जोशी, गौरव भंडारी, भुवन भंडारी, भास्कर गोस्वामी, विनोद भंडारी, हर्षित भंडारी, हिमांशु भट्ट, पुनीत चौहान, सुधांशु मेहता, साहिल, अभिषेक पांडे, सुभाष नाथ, नंदन सिंह, मोहित नेगी, भुवन भंडारी, बलवंत, मयंक बगडवाल, उम्मीद सिंह धामी, हरीश भैसोड़ा, चिराग जोशी, विशाल बिष्ट, विशाल आर्या, सौरभ बिष्ट, आदि मौजूद रहे।