अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रभारी चैकी बेस, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी होटल मैनेजमेंट काॅलेज के पास वाहन संख्या-यूके 03 ए 2915 ऑल्टो कार को रोककर चैक करने पर वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार करते हुए वाहन कार को सीज कर दिया। बता दें कि एसएसपी प्रदीप कुमार के निर्देशन पर जिलेभर में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस दौरान न केवल लोगों को यातायात नियम बताए जा रहे हैं, बल्कि लोगों को नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।