अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लाक में कालीमठ से आगे घनेली के पास शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क से नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंचे फायर स्टेशन के जवानों ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग को बाहर निकाला। इस दौरान टीम ने स्टेचर के माध्यम से बुजुर्ग को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जिसके बाद 108 वाहन की मदद से बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर डायल 112 टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर यूनिट टीम की त्वरित कार्यवाही से बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस और फायर टीम का आभार जताया। टीम में किशन सिंह, हरीश रावत, मुकेश सिंह, प्रकाश पांडे, देवेंद्र गिरी मौजूद रहे।