अल्मोड़ा। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज ग्राम प्रधानों ने आज संगठन के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय हवालबाग में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी। कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रधानों ने भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति का विरोध किया। इसके अलावा केंद्रीय वित्त की वर्ष 2022-23 की किस्त को शीघ्र मुक्त करने, कोरोना काल में सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप ग्राम प्रधानों को 10,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने, मनरेगा कार्यों में भुगतान की समस्या का निस्तारण करने, मनरेगा योजना में अकुशल श्रमिकों को 400 रुपये तथा कुशल श्रमिकों को 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने, कोरोना काल को देखते हुए प्रधानों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, ग्राम प्रधानों को विधायकों और सांसदों की भांति पेंशन दिए जाने तथा विकास खंड में कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्तियां किए जाने की मांग की गई। कहा कि ग्राम प्रधान लंबे समय से अपनी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन लगातार उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान देव सिंह भोजक, नंद किशोर आर्य, भीम सिंह बिष्ट, महेश चंद्र, हरेंद्र शैली, रीता आर्य, राजेंद्र सिंह, बाला दत्त कांडपाल, कमलेश कुमार, किशन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य, राजेंद्र सिंह, उमेश नैनवाल, बीना देवी, नीलम देवी, हरीश जोशी, रेखा आर्य सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।