अल्मोड़ा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में चली रंगमंच कार्यशाला का देर शाम समापन हो गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई किया। इससे पहले अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में संदीप नयाल द्वारा योगा मेडिटेशन की क्लास में तैयार योगा की प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात अनूप कुमार द्वारा कार्यशाला में तैयार कोरस गायन मम्मी के सपने आते हैं एवं दादी ओ मेरी दादी गीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं गजेंद्र थापा द्वारा निर्देशित बॉलीवुड सॉन्ग फ्यूजन डांस की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद नरेश बिष्ट द्वारा बाल मजदूरी-बाल शोषण को लेकर तारे जमीन पर की प्रस्तुति दी गई। विनोद थापा द्वारा निर्देशित शिव वंदना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र कुमाऊनी प्रसिद्ध लोक नृत्य नाटिका बिजेंद्र लाल साह कृत नगर के रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट द्वारा निर्देशित भस्मासुर नाटक का मंचन रहा।
मुख्य अतिथि एकता बिष्ट ने विहान एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा युवाओं के रंगमंच के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन लटवाल ने भी दोनों संस्थाओं की प्रशंसा की। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब राजेंद्र तिवारी ने सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद एवं अतिथियों का आभार जताया।
इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी, विनीत बिष्ट, देवेंद्र भट्ट, ममता वाणी भट्ट, अरुण रौतेला, राजेंद्र तिवारी, मनोज पवार, सूरज वाणी, फिल्म निर्माता एवं निर्देशन भास्कर जोशी, सूरज वाणी, ललित मोहन लटवाल, रवि रौतेला, सुशील साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, दीवान कंनवाल, दर्शन रावत, मनोज पवार, अजय वर्मा, मनमोहन चौधरी, अनूप कुमार, दीवान कनवाल, देवांग कुमार, विनोद थापा, आकाश थापा, पूजा थापा, हिमांक कुमार, विजय उप्रेती, अभिनव मिश्रा, दानिश अली, संदीप नयाल, उमाशंकर, गजेंद्र थापा आदि मौजूद रहे।