अल्मोड़ा। प्रदेशभर में लगातार अंकिता को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। इस दौरान जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं अंकिता की आत्मिक शांति के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम रविवार देर शाम चौखुटिया में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। इस दौरान व्यापारियों ने अंकिता के चित्र के पास कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में डॉ. विनोद कुमार, मदन कुमया, एचडी मठपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।