अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस ने मजखाली चौकी के सामने तिराहे पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से चीड़ की लकड़ी के 34 तख्ते व 15 बल्ली बरामद करते हुए वन सम्पदा का अवैध परिवहन करने पर वाहन चालक नारायण सिंह व एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों को वन अधिनियम के तहत वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में मोहन सौन, शमीम अहमद, कमल गोस्वामी, अलीम अहमद मौजूद रहे।