अल्मोड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला समेत तमाम पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि अशासकीय-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क टेबलेट दिया जाए। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2016 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली उन छात्राओं जो गौरा कन्या धन योजना के लाभ से वचित रह गयी हैं उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए।
वहीं जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि धौलादेवी विकास खंड की नाकोट ग्राम पंचायत के मौनी गांव तथा भैसियाछाना विकास खंड की अलई ग्राम पंचायत के नैन्वाल खोला गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए। वहीं डालाकोट गाव में बेतरतीब तरीके से फैली कुरी की झाड़ियों के कटान की मांग भी की गयी। ज्ञापन में ग्राम पंचायत अलई के निवासियों की मांग को देखते हुए सुपई नहर का मरम्मत कार्य किए जाने की मांग उठाई गयी। वहीं दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं प्रधान प्रबंधक से दुग्ध क्रय मूल्य 40 रूपये लीटर किये जाने, दन्या मार्ग में दुग्ध एटीएम चलाये, दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय से किये जाने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि बढ़ाये जाने, पशुओं की मृत्यु पर पशु विकास कोष से सहायता तुरंत उपलब्ध कराये जाने की मांग उठाई गयी। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, आनन्द सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।