अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई ने यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी की भर्तियों में हुए घोटालों के उजागर होने और उनमें लिप्त कुछ लोगों की गिरफ्तारी को देखते राज्य सरकार द्वारा की गयी सभी नियुक्तियों में व्यापक भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। उक्रांद ने कहा है कि इसके लिए एसआईटी तथा एसटीएफ की जांच पर्याप्त नहीं हैं क्योंकि अभी तक पकड़ में आये लोगों में जिला पंचायत सदस्य, पीआर डी कर्मचारी या फिर निचले स्तर के लोग ही हैं। उक्रांद का मानना है कि इतने बड़े मामले में शासन, प्रशासन में बैठे लोगों का हाथ होने की पूरी संभावना है। पूर्व में विधानसभा, सचिवालय, प्रशासन में नियुक्ति, उपनल के माध्यम से हुई है। नियुक्तियों में भी गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई उत्तराखंड में सरकारी विभागों में हुई सभी नियुक्तियों की सीबीआई अथवा न्यायिक जांच की मांग करती है। इस दौरान राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया। ज्ञापन भेजने वालों में शिवराज बनौला, ब्रहमानंद डालाकोटी, महेश परिहार, गिरीश साह, मुमताज कश्मीरी, कैलाश सिज्वाली, गिरीश नाथ गोस्वामी, दिनेश जोशी, बसन्त बल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।