अल्मोड़ा। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस ने व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। इस दौरान जिलेभर में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर 11 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 1 चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज भी किया गया। वहीं चैकिंग अभियान के दौरान जगह-जगह नो पार्किंग में लगे 6 वाहनों में जैमर लगाकर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और अभियान आगे भी जारी रहेगा।