अल्मोड़ा। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सोमेश्वर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से दबोचा है। बता दें कि वांछित और ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस द्वारा एफआईआर न- 26/2020 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी प्रवेश कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम जलालपुर, थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह पापड़ा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह मौजूद रहे।