अल्मोड़ा। पटाल बाजार को पूर्व स्वरूप में स्थापित किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने जिलाधिकारी वंदना सिंह का आभार जताया है। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि जिला प्रशासन का यह निर्णय सराहनीय है। कहा कि अल्मोड़ा को कुमाऊं की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। ऐसे में यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को पुनः स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार मांग करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रूप से 450 साल पुराने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को पुनः स्थापित कर अल्मोड़ा को उसके ऐतिहासिक स्वरूप के रूप में हैरिटेज सिटी बनाकर आर्थिक मॉडल के रूप में पहचान दिलाई जाये।