नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर उस समय आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए जब एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से उनकी बहस हुई। इस दौरान विराट कोहली ने इशारे में जॉनी बेयरस्टो से मुंह बंद कर बैटिंग करने को कहा। दरअसल तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर आए।
खेल शुरू होने के कुछ देर बाद जब मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में कुछ बातचीत हुई। जॉनी बेयरस्टो से एक बॉल बीट हुई थी, जिसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा। इसपर जॉनी बेयरस्टो ने पलटवार किया तो विराट कोहली उनकी ओर बढ़ आए। इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई, जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई। विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है? अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो।
वीडियो देखने के लिए आगे लिंक पर क्लिक करें… https://twitter.com/SkyCricket/status/1543536671966347264?s=20&t=QcgArPkhTGPj57AehOs26g
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में फुल रोमांच देखने को मिल रहा है। शुरुआती दो दिन में भारतीय टीम ने इस मैच में बढ़त बनाई हुई है और तीसरे दिन की शुरुआत एक तीखी बहस के साथ हुई। विराट और बेयरस्टो में तीखी बहस हुई तो अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा। दोनों अंपायर्स ने कोहली-बेयरस्टो से शांति बनाए रखने को कहा, जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ। हांलाकि बाद में जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तब ब्रेक के बीच विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बात हुई और दोनों हंसते हुए नज़र आए।