सोमेश्वर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर दो दिन पहले 28 जून को पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर सौंपी थी और दो लोगों पर आरोप लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सोमेश्वर पुलिस को तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सोमेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़िता ने अपने पड़ोस के ही एक बुजुर्ग व अधेड़ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। रिश्तें में दोनों आरोपी पीड़िता के दादा व ताऊ बताए जाते हैं। बताया जाता है कि विगत 2 जून को नाबालिग स्कूल के किसी काम में सहायता लेने के लिए अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के दादा के पास गई थी। आरोप है कि इस दौरान कलयुगी दादा ने रिश्तों को तार-तार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। यह पूरा घटनाक्रम रिश्ते में ताऊ लगने वाले दूसरे शख्स ने देख दिया और मोबाइल पर दोनों की फोटो खींच ली और नाबालिग को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले में बीते मंगलवार को परिजनों ने थाने में तहरीर सौंपी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 376, 354, 342, 506 भादवि तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एसएसपी द्वारा सीओ विमल प्रसाद को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शीघ्र विशेष टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों जीवन सिंह पुत्र हरक सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद, विवेचक एसआई ज्योति कोरंगा, कांस्टेबल गोपाल गिरी व विरेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।