देहरादून। उत्तराखण्ड में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर प्रदेश में अर्द्ध सैनिक बलों की 115 कंपनियां तैनात किए जाने की खबर है। यही नहीं अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी और होमगार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि चुनाव में एक लाख से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। इनमें केवल मतदान कार्य को ही संपन्न कराने के लिए 50 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा शेष कर्मचारी आचार संहिता का अनुपालन कराने, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने, प्रशिक्षण व मतगणना आदि कार्यों को संपन्न कराएंगे।