रानीखेत। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा ग्राउण्ड जीरों पर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान जहां जनता के बीच पहुंचकर लोगों को अपनी-अपनी पार्टियों की नीतियां गिनाई जा रही हैं वहीं कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का काम किया भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रानीखेत में कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। कार्यक्रम का आयोजन रानीखेत के स्प्रिंगफील्ड में किया गया। बैठक में तीनों विधानसभाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने कहा कि देशभर में कांग्रेस की लहर चल रही है। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। इस दौरान पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने कार्यकर्ताओं की नब्ज भी टटोली और कार्यकर्ताओं की राय जानी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा। कहा कि आज भाजपा सरकार जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है, जिसे अब जनता भलीभांति समझ चुकी है। इस दौरान रानीखेत विधायक करन माहरा और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रशांत भैसोडा, चित्रा, विक्रम रावत, हीरा रावत, दीपक किरौला, कैलाश पाण्डे, गणेश, महिपाल सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।