द्वाराहाट। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 14 फरवरी को मतदान सम्पन्न होगा। 14 फरवरी आने को अब कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं। द्वाराहाट विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के साथ ही यूकेडी, सपा, आप और कुछ निर्दलीय उमीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक रखी है। इस बीच चुनाव को लेकर जीत हार का गुणा-भाग भी तेज हो चला है। सूत्रों की माने तो इस सीट पर कुछ प्रत्याशी डबल गेम खेलने की प्लानिंग कर रहें हैं। बताया जा रहा कि कुछ लोग विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जाकर उन टैक्सी चालकों से सम्पर्क कर रहे हैं, जो यहां से दिल्ली चलते हैं। सूत्रों की माने तो क्षेत्र के टैक्सी चालकों से यह कहा जा रहा है कि मतदान वाले दिनों के बीच मे आने वालों के लिए फ्री सेवा यानी प्रत्याशी की तरफ से किराया-भाड़ा दिया जाएगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह कौन लोग हैं जो टैक्सी चालकों से सम्पर्क कर रहे हैं। इस मामले में जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो लोगों का कहना था कि चुनाव के समय इस प्रकार के ऑफर आते रहते हैं। उधर ऐसा मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सवालों के घेरे में आता दिख रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग कि तरफ से प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा तय की गई है और उसी हिसाब से प्रत्याशियों को चुनावी बजट बनाना है।