अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर कल मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर दिख रहा है। जहां चुनाव आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। आज उन्होंने मैदान में उतरकर पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मियों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के दौरान पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी हो इसके लिए हम सभी को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
बता दें कि चुनाव को लेकर जनपद की 6 विधान सभाओं में 93 सेक्टर एवं 22 जोन का गठन किया गया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था एवं बूथों में सुरक्षा हेतु 05 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के 360 जवान तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें एएसपी 1, पुलिस उपाधीक्षक 6, 14 निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक सहित कुल 700 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 95 वन दरोगा तथा आरक्षी, 1700 होमगार्ड, 199 पीआरडी सहित कुल 3054 सुरक्षाकर्मी भी तैनात है।