अल्मोड़ा। राज्य में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है। ठण्ड का आलम यह है कि पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले व झरने तक जम गए हैं। चोटियों पर हो रही बर्फबारी से सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है। मैदानी इलाकों में भी सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिल रहा है और सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में हल्की बारिश के साथ ही चोटियों पर बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की है। वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर पड़ने की भी आशंका जताई गयी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ों में बादल मंडरा रहे हैं, जिससे बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी में बराणी से लेकर गंगोत्री तक कई जगह झरने और नाले जम चुके हैं। चारों धाम में न्यूनतम तापमान माइनस पांच से छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मैदानों में न्यूनतम पारे में गिरावट आई है। अल्मोड़ा में भी ठण्ड का खासा असर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। रानीखेत में भी हालात कमोवेश ऐसे ही हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार बताए हैं।