बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जिला इकाई की बैठक में दिल्ली में होने वाली रैली की सफलता को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। कहा गया कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का हित सुरक्षित नहीं है और इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रकटेश्वर मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में आय-व्यय का विवरण रखा गया। बैठक में तय किया गया कि नौ अप्रैल को कपकोट ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान 16 अप्रैल को जिला स्तरीय पेंशन संवैधानिक मार्च के लिए विस्तार से चर्चा की गई। कहा गया कि एक अक्टूबर को दिल्ली में रैली आयेाजित होगी। इसमें शामिल होने के लिए जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी व संचालन जिला मंत्री कमलेश कुमार पांडे ने किया। बैठक में विवेक पांडेय, आनंद चौहान, मुन्नी कठायत, गीता तिवारी, कैलाश कांडपाल, भारतेंदु पंत, प्रकाश टाकुली, लक्ष्मण कोरंगा, हरेंद्र रावल आदि मौजूद रहे।