बागेश्वर। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा। बागेश्वर की बात करें तो यहां आकाशीय बिजली गिरने से दस ट्रांसफार्मर फूंक गए। जानकारी के अनुसार इस संबंध में कांडा तहसील क्षेत्र के जेई मदन जोशी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली गिरने से खुनौली, रावतसेरा, सिमकूना और झांकरा गांव में ट्रांसफार्मर फुंक गए। इस कारण इन गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।