द्वाराहाट। बग्वालीपोखर चौकी क्षेत्र के च्याली, छानागोलू में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बग्वालीपोखर चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
गौरतलब है कि च्याली ग्राम सभा में अभी हाल ही में जियो का टॉवर लगा है। टॉवर का काम करा रही हरिद्वार की शिवम इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा छानागोलू के पास एक गोदाम बनाया हुआ था, जिसमें केबिल आदि सामान रखा गया था। अभी कुछ समय पूर्व कंपनी के सुपरवाइजर जितेन्द्र सिंह ने बग्वालीपोखर चौकी पुलिस को सूचना दी थी कि उनके गोदाम से ओएफसी केबिल के बंडर चोरी हो गये हैं। जिसके बाद चौकी पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं चोरी के इस मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में चौकी इंचार्ज बग्वालीपोखर निखिलेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मामले की पड़ताल करते हुए चौकी इंचार्ज बिष्ट ने गोदाम में रह रहे लोगों और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू की। इस मामले में टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच करते हुए सर्विंलास टीम का सहयोग लिया।
जांच में संदिग्धों की लोकेशन ऊधम सिंह नगर के जसपुर और यूपी के मुजफ्फरनगर में मिली। इसके बाद टीम ने उक्त जगहों पर दबिश देते हुए यूपी मुजफ्फरनगर निवासी शाहरूख पुत्र उस्मान और हरिद्वार निवासी समीर पुत्र नदीम को जसपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये तार में से करीब 140 मी. ओएफसी केबिल बरामद की गयी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शेष केबिल को उन्होंने गाजियाबाद में बेच दिया है। आरोपियों का कहना है कि वह चार महीने तक कंपनी के लिए ही काम कर रहे थे लेकिन कंपनी द्वारा उनका भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
उधर चोरी का खुलासा होने पर कंपनी प्रबंधन के साथ स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज बिष्ट व उनकी टीम का आभार जताया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज निखिलेश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कुंदन गिरी, का. भूपेन्द्र पाल एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।