द्वाराहाट। उत्तराखण्ड में चल रहे सत्यापन अभियान के तहत आज बग्वालीपोखर पुलिस ने भी कार्यवाही की। इस दौरान चौकी इंचार्ज निखिलेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मियों ने किराए पर रहे किराएदारों, मजदूरों व दुकानदारों के बारे में जानकारी जुटाई और बगैर पुलिस सत्यापन के रह रहे लोगों का चालान किया गया। चौकी इंचार्ज बिष्ट ने स्थानीय लोगों से बाहरी लोगों को किराए पर रखने से पहले उनका पुलिस वैरिफिकेशन करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बगैर पुलिस सत्यापन के किराए पर रहता पाया गया तो मकान मालिक और किराएदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अभियान के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार निवासी ठेकेदार मो. तोफिक पुत्र मो. रफिक ने बिना सत्यापन के अपने साथ मजूदर रखें हैं, जिसपर कार्यवाही करते हुए पांच हजार रूपए का चालान किया। इस दौरान बाजपुर निवासी मासूम अली पुत्र मासूफ अली, नेपाल निवासी पुन थापा पुत्र ददिमल थापा के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा 11 लोगों का सत्यापन किया गया।