नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यहां एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो जगदलपुर इलाके से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव मंे एक खदान अचानक धंस गई। खदान के धंसने से कई ग्रामीण फंस गए। वहीं खदान में 12 से अधिक लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस प्रशाासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया है। उधर हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर कोई फंसे लोगों के सकुशल निकलने को दुआ मांग रहे हैं।