अल्मोड़ा। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए पहाड़ की शांत वादियों में पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों अल्मोड़ा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कसारदेवी में एकांत में रहकर अपनी तीसरी शादी की सालगिरह मनाई। इस दौरान दोनों ने पहाड़ की शांत वादियों का लुत्फ उठाया और फोटो भी खिंचवाई। बताया जाता है कि बीते शनिवार को बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस जोड़ी रणबीर और दीपिका हेलीकॉप्टर से कसारदेवी पहुँचे। इस बार शादी की सालगिरह मनाने के लिए उन्होंने पहाड़ की वादियां चुनीं। वहीं दीपिका और रणवीर का यह दौरा बिल्कुल गोपनीय रखा गया था। बताया तो यहां तक जा रहा है कि जिस होटल में रणवीर और दीपिका रूके थे वहां के स्टॉफ को भी उनके कार्यक्रमों से दूर रखा गया था। बताया जाता है कि दोनों ने 14 नवम्बर को अपनी सालगिरह यहीं मनाई और पहाड़ के मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में भी कैद किया। इस दौरान रणवीर और दीपिका ने कई युवाओं व लोगों के साथ सैल्फी भी ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।