देहरादून। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। कई जगहों पर सोमवार देर रात को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गयी है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 26 जनवरी तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में वर्षा और बर्फबारी चमोली जनपद के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की परेशानी बढ़ा सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्यभर में मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने का अनुमान है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।