अल्मोड़ा। पहाड़ों पर जंगली जानवरों खासतौर पर गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन दिनों रानीखेत में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। खबरों की मानें तो यहां गुलदार पशुओं पर लगातार हमला कर उन्हें मार रहा है। लोगों का कहना है सीतापुर आंख के पुराने अस्पताल के पीछे बड़ी-बड़ी झाड़ियां गुलदार के छिपने का अड्डा बनी हैं। वहीं इस संबंध में छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से पिंजरा लगाने के लिए वन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र होने के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।