अल्मोड़ा। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन रामगंगा भिकियासैंण के पदाधिकारी आज माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर करने पहुंचे हैं। संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 25 अगस्त से भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर है परन्तु सरकार ने पैंशर्नस की आवाज को दबाने की कोशिश की। जिसके कारण यह आन्दोलन पूरे 95 दिन तक चला गत शनिवार को संगठन ने आन्दोलन को स्थगित करने व सरकार के खिलाफ़ आगामी विधानसभा चुनावों में जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा यह सरकार अलोकतांत्रिक है ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा हम सरकार के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। इसी मामले को लेकर पैंशनर्स संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल, केएन कबडवाल, जीडी शर्मा व आनन्द प्रकाश लखचौरा आदि लोग मा. उच्च न्यायालय नैनीताल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिवक्ता उनके मामले की पैरवी करेंगे। कहा कि सभी साक्ष्य उनके पक्ष में हैं यह असंवैधानिक कटौती है। सरकार को पैशनर्स की सहमति लिए बगैर पेंशन से कटौती करने का कोई अधिकार नहीं है।