अल्मोड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अल्मोड़ा पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। वहीं मुख्यमंत्री धामी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी कल 26 नवम्बर को दोपहर 2 बजे भरसोल मैदान देघाट (स्याल्दे) पहुंचेंगे। इसके बाद वह आर्य इंटर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान सल्ट विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इस दौरान सीएम धामी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। उधर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी सीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है।