रुद्रपुर। पिछले दिनों मूसलाधार बारिश के चलते आई आपदा को देखते हुए पंतनगर सिडकुल स्थित अशोक लीलैंड कंपनी द्वारा आज आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए गए। इस दौरान कंपनी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को 500 परिवारों के लिए भोजन किट उपलब्ध कराए गए। गौरतलब है कि पिछले दिनों बारिश के चलते रुद्रपुर की विभिन्न बस्तियों में जलभराव हो गया था, जिसके बाद लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लगातार सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग आगे आए। इसी क्रम में अब अशोक लीलैंड कंपनी भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है। आज एसडीएम सितारगंज नरेश दुर्गापाल, डीएसओ तेजबल सिंह, सिडकुल आरएम कमल किशोर कफलटिया की मौजूदगी में अशोक लीलैंड कंपनी प्रबंधन ने भोजन किट जिला प्रशासन के सुपुर्द किए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कंपनी के इस कार्य की सराहना भी की। इस दौरान कंपनी की तरफ से सुनील पेटवाल, विद्या तिवारी, तुषार रुद्रा आदि मौजूद रहे।