अल्मोडा। उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तेजी से सामने आ रहे मामलों ने जहां स्वास्थ्य विभाग और सरकार की टेंशन बढ़ाई है वहीं लोगों में नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी़ में 85 छात्रो की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजीटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम के हैल्थ बुलेटिन पर नजर डालें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 259 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत होने की खबर भी सामने आ रही हैं, हांलाकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि बीते दिनों रानीखेत सैन्य अस्पताल में भर्ती पाजीटिव युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि सैन्य अस्पताल रानीखेत में भर्ती 19 वर्षीय युवती की कोरोना आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वैब हल्द्वानी भेजा गया था, जिसमें वह पाजीटिव निकली। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बीते दिनों युवती की मौत हो गई। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं। पहाड़ों के लोग लगातार राजनीतिक सभाओं में शिरकत कर रहे हैं और बाजारों में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं है, ऐसे में यह सवाल अपने आप उठता है कि बेखौफी में कैसे इन हालातों पर शिंकजा कसा जायेगा। नैनीताल के गरमपानी जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी़ में बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए। दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगा करीब 496 छात्रों के के नमूने जांच को भेजें। आज आई रिपोर्ट में विद्यालय के 85 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए है। एक साथ 85 नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। उपजिलाधिकारी राहुल साह के निर्देश पर पहले ही विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।