द्वाराहाट। द्वाराहाट ब्लाक के ग्राम पंचायत बिजेपुर में गुलदार के शावक का शव मिलने से वन महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आज गांव में गुलदार के शावक का शव देखा। देखते ही देखते खबर क्षेत्र में फैल गयी। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही चंथरिया रेंज मुख्यालय से डिप्टीरेंजर मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर तिवारी ने बताया कि मादा शावक मृत अवस्था में पड़ा मिला है। उन्होंने अंदेशा जताया कि अधिक ठण्ड की वजह से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्थिति स्पस्ट हो पायेगी। उधर गांव में गुलदार के शावक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।