देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का मौसम शुरू होते ही आफतों का दौर भी शुरू हो गया है। कल शाम से हो रही बारिश और तूफान ने कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध कर दिए है। हरिद्वार में एक युवक पेड़ के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर कई जगहों पर तूफान से लोगों के छत भी उड़ गए। मार्ग पर पेड़ गिरने से कई जगहों पर यातायात अवरूद्ध होने की खबर है। हांलाकि प्रशासनिक स्तर पर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार शुरूआत में बारिश और तूफान ने आफत बढ़ा दी है उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं मौसम आगे और मुश्किलें बढ़ा सकता है।
तेज आंधी चलने से लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पीर बाबा की दरगाह के पास मोटरसाइकिल सवार अमित कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी विजयपुरा की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर कोटद्वार के चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग पर रविवार देर रात आये तूफान से एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। सोमवार सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया। इसके बाद यहां आवाजाही शुरू हो पाई। उधर यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है।