देहरादून। रुड़की से एक ख़ौफ़नाक खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को चाकू से गोदते हुए मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के सिर पर खून इस कदर सवार था कि जब वह अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर रहा था तब उसे पास में चीखते-चिल्लाते मासूम बच्चों की आवाज भी नही सुनाई दी। घटना से इलाके में सनसनी फैली है और मासूम बच्चे इस ख़ौफ़नाक वारदात से दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी अमन गाड़ी चलाता है। घर में उसकी पत्नी सोनिया और दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था। अमन पत्नी के बिना बताए घर से बाहर जाने का विरोध करता था। रविवार को भी सोनिया बिना बताए घर से चली गई। अमन ने विरोध किया और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने गुस्से में घर की रसोई में रखे चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई। चाकू से वार करते देख बच्चों की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।