बग्वालीपोखर। मित्र पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश करते हुए घायल निराश्रित बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एसएसपी प्रदीप कुमार राय को सूचना मिली थी कि बग्वालीपोखर क्षेत्र के ग्राम डोटलगांव में 80 वर्षीय वृद्ध महिला जयन्ती देवी अकेली रहती हैं और उन्हें गिरने से चोट लगी है। जिसके चलते बुजुर्ग महिला चलने-फिरने में असमर्थ है, जिनकी देखभाल के लिए कोई नही है।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी राय ने तत्काल द्वाराहाट थानाध्यक्ष अजय लाल साह को निर्देशित किया। एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष साह ने बग्वालीपोखर चैकी पुलिस की टीम डोटल गांव भेजी और बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। गांव पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बजुर्ग जयंती देवी को काफी चोट लगी थी।
पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला को गांव के संकरे पैदल रास्तों से गोद में उठाकर सड़क मार्ग तक लाया गया तथा सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट लाकर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष साह द्वारा बुजुर्ग महिला के लिए नये कपड़े खरीदे गए। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, सुन्दर सिंह व नन्दकिशोर मौजूद रहे।
रोजाना कुशलक्षेम पूछ रहे एसएसपी
चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में जयन्ती देवी का उपचार किया जा रहा है। और वह विगत 10 फरवरी से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र द्वाराहाट में उपचाराधीन है थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ प्रतिदिन अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना जा रहा है और उनकी देखरेख और खाने-पीने का भी ध्यान रखा जा रहा है।