द्वाराहाट। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने आज द्वाराहाट इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शिक्षक संगठन, राजस्व व स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारी की अस्मिता और उसके भविष्य की रीढ़ की तरह हैं। इसको कर्मचारियों को मिलना नितांत आवश्यक है ताकि सरकारी सेवा के प्रति नई पीढ़ी का विश्वास भी कायम रहे। धरना-प्रदर्शन में मोहन जोशी, नंदा बल्लभ मैनाली, कैलाश पवार, गिरीश मठपाल, बच्चन बिष्ट, प्रकाश जोशी, मनीष जोशी, गोपाल कृष्ण, दयाल बिष्ट, पूरन बिष्ट, जगदीश कांडपाल, मनोज जोशी, बलवंत अधिकारी, गिरधर राणा, राजेंद्र जोशी, पूरन मैनाली, पुष्कर कुंवर आदि मौजूद रहे।